#APJAbdulKalam जयंती पर बधाई लीजेंड, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की आज 85वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें पूरा राष्ट्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ट्वीटर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा – भारत के उस पूर्व […]
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की आज 85वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें पूरा राष्ट्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ट्वीटर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा – भारत के उस पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि, जो हर भारतीय के सपनों में शामिल हैं.
Tributes to our former President, the person who captured the imagination of every Indian, Dr. #APJAbdulKalam on his birth anniversary.
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) October 15, 2016
Tributes to Bharat Ratna #APJAbdulKalam on his birth anniversary.
Tday fr a moment,let's gaze at his photo&give him a Salute.#KalamKoSalaam pic.twitter.com/5YOCzAaOot— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 15, 2016
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी आज मिसाइल मैन के सम्मान में ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने अपने साथ उनकी तसवीर भी ट्वीट की. उन्होंने लिखा भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर सैल्यूट.
अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट किया है कि इस मिट्टी के सच्चे सपूत को नमन. वे एक सच्चे शिक्षक और महान व्यक्तित्व थे.
We must remember the true son of the soil #APJAbdulKalam on his 85th Birth Anniversary. A great educator, a great man.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 15, 2016
राज ठाकरे ने भी आज कलाम को श्रद्धांजलि दी है और ट्वीट किया है-जन्मदिन की बधाई लीजेंड, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.
https://twitter.com/MNSRajThackeray/status/787107309440806916
आम आदमी पार्टी ने नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर डॉ कलाम को बधाई दी है और लिखा है-जन्मदिन के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि नमन.
भारत रत्न #APJAbdulKalam जी के जन्मदिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/8oQboBb4gM
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 15, 2016
बॉबी देओल ने निराले अंदाज में डॉ कलाम को याद किया है और एक हजार रुपये के नोट की तसवीर ट्वीट की है, जिसमें डॉ कलाम की तसवीर अंकित है. उन्होंने लिखा है हम आपको जल्दी ही ऐसे देखना चाहते हैं.