मनी लांड्रिंग केस : मीट कारोबारी मोइन कुरैसी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
नयी दिल्ली : विवादों के लिए चर्चित दिल्ली के मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लांड्रिंग के एक मामले में कुरैशी की तलाश का नोटिस जारी कर रखा था और उसी के […]
नयी दिल्ली : विवादों के लिए चर्चित दिल्ली के मांस निर्यातक मोइन कुरैशी को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी-लांड्रिंग के एक मामले में कुरैशी की तलाश का नोटिस जारी कर रखा था और उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. अधिकारियों ने बताया कि कुरैशी सुबह दुबई जाने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने कुरैशी के हवाई अड्डे पर होने की सूचना प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों को दी और उन्होंने वहां पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया.
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार कुरैशी ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने अदालत में बांड भर कर उससे विदेश जाने की अनुमति ले रखी है. इस संबंध में उनके वकीलों ने हवाई अड्डे को कुछ कागजात फैक्स भी किए थे. समझा जाता है कि ईडी के अधिकारी काफी समय से कुरैशी से पूछताछ करना चाहते थे और उन्हें नोटिस भी भेजा था. पर वह आज उनके हाथ लगे हैं. ईडी के अधिकारी इस समय कुरैशी को दिल्ली में अपने कार्यालय में ला कर पूछताछ कर रहे हैं.
एजेंसी ने उनके खिलाफ मनी लांडरिंग का मामला पिछले साल दर्ज किया था. कुरैशी पर कर चोरी और हवाला सौदों में शामिल होने के आरोपों में भी जांच चल रही है.