ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने गोवा पहुंचे चीनी राष्ट्रपति
पणजी: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पांच राष्ट्रों की सदस्यता वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज गोवा पहुंचे.चीनी राष्ट्रपति की अगवानी विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दक्षिण गोवा में आयोजन स्थल से 15 किलोमीटर दूर दाबोलीम हवाईअड्डा के पास आईएस हंस बेस में की. शी के स्वागत में कलाकारों ने विभिन्न भारतीय […]
पणजी: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पांच राष्ट्रों की सदस्यता वाले ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज गोवा पहुंचे.चीनी राष्ट्रपति की अगवानी विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने दक्षिण गोवा में आयोजन स्थल से 15 किलोमीटर दूर दाबोलीम हवाईअड्डा के पास आईएस हंस बेस में की. शी के स्वागत में कलाकारों ने विभिन्न भारतीय नृत्य किए जिसमें देश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया गया.
चीनी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे जिनके द्वारा भारत की एनएसजी सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद प्रमुख तथा पठानकोट हमले के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने जैसे मुद्दे उठाए जाने की संभावना है.आतंकवाद के खतरे से निपटने के तरीके सहित कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा क्षेत्र के सुरक्षा हालात पर भी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर वार्ता होने की संभावना है.
पांचों सदस्य देशों के बीच सहयोग की प्रगति जारी रहने को गोवा सम्मेलन में प्रदर्शित किए जाने का जिक्र करते हुए चीनी आधिकारिक मीडिया ने ब्रिक्स की पश्चिमी देशों द्वारा आलोचना किए जाने की निंदा की.साथ ही कहा कि सदस्य देशों के बीच असहमति मामूली है और सहयोग नियम है.