जम्मू : जम्मू कश्मीर का आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाने के लिए जासूसी करने के उद्देश्य से 150 से अधिक कबूतरों के संभावित उपयोग की जांच कर रहा है. ये कबूतर तस्करी कर लाए गए हैं.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी इस मामले की जांच कर रहा है जिसमें पुलिस द्वारा 153 कबूतर जब्त किए गए हैं. इन कबूतरों को पंजाब सीमा से लगे संवेदनशील पुलवामा जिले में तस्करी कर लाया गया है.
कश्मीर : जासूसी के लिए 153 कबूतरों के इस्तेमाल की जांच
जम्मू : जम्मू कश्मीर का आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचना पहुंचाने के लिए जासूसी करने के उद्देश्य से 150 से अधिक कबूतरों के संभावित उपयोग की जांच कर रहा है. ये कबूतर तस्करी कर लाए गए हैं.एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईडी इस मामले की […]
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुनील गुप्ता ने बताया, ‘‘ कुछ दिनों पहले पुलिस ने कश्मीर जा रहे एक वाहन से कुछ बक्से जब्त किए जिनमें 153 कबूतरों को कश्मीर घाटी ले जाया जा रहा था. इन कबूतरों के शरीर पर गुलाबी निशान थे और इन्हें संदिग्ध रिंग पहनाए गए थे. इस मामले को जांच के लिए सीआईडी के सुपुर्द कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement