बादल ने कहा,साजिश का परिणाम था 1984 दंगा
चंडीगढ़:आपरेशन ब्लू स्टार मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि 1984 के दंगे ‘‘एक गहरी साजिश का परिणाम’’ थे और यह साजिश ‘‘तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस ने मिलकर रची थी’. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस आरोप को कि […]
चंडीगढ़:आपरेशन ब्लू स्टार मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि 1984 के दंगे ‘‘एक गहरी साजिश का परिणाम’’ थे और यह साजिश ‘‘तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस ने मिलकर रची थी’.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के इस आरोप को कि बादल आपरेशन ब्लू स्टार के मुद्दे को उछालकर राजनीतिक हित साधना चाहते हैं, शिरोमणि अकाली दल नेता ने ‘गलत और बेबुनियाद ’बताया.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जो कुछ अमरिंदर ने कहा वह गलत और बेबुनियाद है. उसमें कोई सत्य नहीं है. अमरिंदर को आपरेशन ब्लू स्टार के बाद जेल नहीं जाना पड़ा था, लेकिन मैंने कई महीने जेल में गुजारे थे.’’ 1984 के दंगों के बारे में बादल ने कहा, ‘‘सच सभी को पता है. कितने आयोगों का गठन किया गया.मैं किसी का (भाजपा का) पक्ष लेने की कोशिश नहीं कर रहा हूं ,लेकिन हर कोई जानता है कि इन दंगों की साजिश पूरी तरह तत्कालीन केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर रची यह एक बड़ी साजिश थी.’’ बादल ने पूछा ‘‘क्या कभी किसी ने ऐसा कहा कि इसमें भाजपा या अकाली दल का हाथ था.’’