9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा में पकड़े गये 10 मोस्टवांटेड नक्सली, मुख्य आरोपी रंजीत पासवान बिहार में सक्रिय

नोएडा : यूपी के चंदौली जिले से आज एटीएस ने एक और नक्सली को गिरफ्तार कियाहै.इस तरह अब तक कुलदस नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश एटीएस के आइजी असीमअरुण ने बतायाकि पकड़े गये सभी नक्सली मोस्टवांटेड है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रंजीत पासवान बिहार में सक्रिय है. इनके पास से […]

नोएडा : यूपी के चंदौली जिले से आज एटीएस ने एक और नक्सली को गिरफ्तार कियाहै.इस तरह अब तक कुलदस नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश एटीएस के आइजी असीमअरुण ने बतायाकि पकड़े गये सभी नक्सली मोस्टवांटेड है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रंजीत पासवान बिहार में सक्रिय है. इनके पास से इंसास राइफलकेसाथ ही भारी मात्रा में हथियार बरामद कियागया है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

असीमअरुण ने बताया कि येसभी कई महीने से नोएडा में रह रहे थे. इनकी लूट और हत्याकी योजना थी. उन्होंने कहा कि अभीऔरलोगों की गिरफ्तारी संभव है. इससे पहले शनिवार की रात दिल्लीसेसटे नोएडा सेएटीएस की टीम ने नौ नक्‍‍सलियों को गिरफ्तार किया गया था. एटीएस के आइजी ने बताया कि इन लोगों के पास सेछह पिस्टल,पचास कारतूस, ग्रेनेड,तीन कार, 125 डिटोनेटर्स औरदो लैपटॉप बरामद कियेगये हैं. इसके अलावाबम बनाने का सामान भी मिला है. पुलिस सूत्रों की मानें तो एनआइए से मिले इनपुट के बाद एटीएस ने ये कार्रवाई की.

मालूम हो कि नोएडा के सेक्टर-49 स्थित इंडियन बिहार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-102 सेइन नक्सलियों को बीती रात गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि नक्सली फ्लैट का किराया आठ हजार रुपये देते थे.

एनसीआर में बड़े हमले की साजिश नाकाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा बीते एक माह से लगातार हिंडन अपार्टमेंट फ्लैट नंबर- 102 की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखागया था. रिपोर्ट में सूत्रों के मुताबिक हिंडन विहार में एक कंपनी के दूध बूथ पर प्रतिदिन रातग्यारह बजे चार से पांच लोग आतेथे. बूथ बंद होने के समय भारी मात्र में सामान की खरीदारी करते थे. खरीदारी के दौरान बूथ संचालक से फ्लैट और आस-पास की गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी हासिल करते और सामान लेकर चले जाते थे. यह सिलसिला पिछले एक माह से लगातार जारी था.

कैसे हुई नक्सलियों की गिरफ्तारी

इसकी चर्चा भी आस पड़ोस में होने लगी थी. बूथ संचालक भी प्रतिदिन बातचीत करने वालों की नीयत को भांप चुका था और फ्लैट में चलने वाली गतिविधियों को संदिग्ध मानने लगा था. बताया जाता है कि आतंकरोधी दस्ता ने बूथ संचालक की कुछ सटीक जानकारी के बाद शनिवार की देर शाम कार्रवाई को सफल अंजाम दिया है. शनिवार रात कई गाड़ियों में पहुंचे एटीएस के जवानों ने मुखबिर की निशानदेही पर सीधे बिल्डिंग बी-48 के फ्लैट संख्या 102 पर धावा बोला और छह नक्सलियों को दबोच लिया.

एटीएस का यह दल छह नक्सलियों और उनसे बरामद दो पीठ पर टांगने वाले और एक बड़े बैग में भरे असलहा के साथ कुछ ही देर में हिंडन विहार से रवाना हो गया. ऑपरेशन के दौरान क्रॉस फायरिंग की आशंका के चलते एटीएस दल स्थानीय लोगों से दूर ही रहने का आग्रह कर रहा था. मुखबिर के साथ बिल्डिंग में घुसा एटीएस दल महज 15 मिनट में सभी चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर बाहर निकल आया था.

बिहार व झारखंड कनेक्शन…
पकड़े गये नक्सलियों में सेचार का कनेक्शन बिहारसेजबकिएक का कनेक्शनझारखंडसेहोने की खबर है. इनके नाम इस प्रकारहै.

1. पवन उर्फ भाईजी पुत्र दिनेश झा, निवासी- रुद्रपुर, थाना- मधुबनी, बिहार
2. कृष्णा कुमार राम पुत्र शिववचन निवासी- मुरही, थाना- सासाराम, बिहार (बम बनाने में निपुण)
3. सुनील कुमार यादव, सासाराम, बिहार
4. शैलेंद्र कुमार, बक्सर, बिहार
5. प्रदीप सिंह खरवार, पुत्र उपेंद्र सिंह खरबार, झारखंड के लातेहार के बरियातु गांव का रहने वाला है. कई नक्सली वारदातों के सिलसिले में पुलिस को थी तलाश, नोएडा में 2012 से ही छिपकर रह रहा था. उस पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. प्रदीप बिहार के मोस्ट वांटेड नक्सलियों में से एक थाऔर बम बनाने का भी विशेषज्ञ है. प्रदीप की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

यूपी कनेक्शन…
कुल दस गिरफ्तार नक्सलियों में से पांच का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से है और उनके नाम इस प्रकार है.

1. रंजीत पासवान उर्फ संतोष पुत्र मल्लू पासवान, निचोट थाना- इलिहा, जिला- चंदौली, यूपी (बम बनाने में निपुण) थाना चैनपुर, जनपद कैमूर से वांटेड
2. सचिन कुमार पुत्र डालचंद्र निवासी- बिलासपुर, थाना- दनकौर, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
3. सूरज पुत्र तेजपाल निवासी- फतेहाबाद, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश (लोकल संपर्क जिससे मिलकर अपराध करने की तैयारी थी)
4. आशीष सारस्वत पुत्र देवेंद्र सारस्वत, निवासी- चण्डौस, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
5. ब्रज किशोर तोमर, चण्डौस, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें