भगदड जैसे हादसों से बचने के लिए बनाएं दिशानिर्देश: शरद
नयी दिल्ली : वाराणसी में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड मचने से 24 लोगों की जान जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने ऐसे धार्मिक आयोजनों को नियमित करने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग करते हुए आज कहा कि ऐसे आयोजनों के दौरान इस तरह के हादसे […]
नयी दिल्ली : वाराणसी में एक धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड मचने से 24 लोगों की जान जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने ऐसे धार्मिक आयोजनों को नियमित करने के लिए दिशानिर्देश बनाने की मांग करते हुए आज कहा कि ऐसे आयोजनों के दौरान इस तरह के हादसे आम हो गए हैं.
राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने एक बयान में कहा है ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि ऐसे आयोजनों के दौरान इस तरह के हादसे आम हो गए हैं. समुचित दिशानिर्देश और व्यवस्था बनाने की जरुरत है ताकि देश में फिर कभी ऐसे हादसे न हो पाएं.” यादव ने कहा कि कल भगदड मचने से 24 लोगों की मौत और बडी संख्या में लोगों के घायल होने से वह दुखी हैं. उन्होंने पीडितों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जाहिर की.
उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर कल बाबा जयगुरुदेव संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी तथा बडी संख्या में अन्य लोग जख्मी हो गये.