12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिम्सटेक : आतंकवाद पर बोले मोदी, या तो रास्ता बदलो या फिर सभ्य दुनिया में अलग-थलग रहो

बेनौलिम (गोवा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स/ बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे सदस्य देशों के नेताओं का स्वागत किया और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, […]

बेनौलिम (गोवा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स/ बिम्सटेक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे सदस्य देशों के नेताओं का स्वागत किया और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात की. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू ची और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राज्य में पहुंच चुकी हैं.

बिम्सटेक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जो लोग आतंकवाद के दर्शन का पालन-पोषण करते हैं और मानवता को शर्मसार करते हैं, उन्हें हमें एक स्पष्ट संदेश भेजना होगा — या तो रास्ता बदलो या फिर सभ्य दुनिया में अलग-थलग रहो.ज्ञात हो कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भारत ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था. भारत के इस घोषणा के साथ बंग्लादेश, भूटान , अफगानिस्तान व श्रीलंका ने भी पाकिस्तान में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन से अपना हाथ खींच लिया था.

बिम्सटेक में सार्क के लगभग देश शामिल है . ऐसे में ब्रिक्स सम्मेलन के बाद आयोजित बिम्सटेक से भारत ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मंच में घेरने की कोशिश की है.ब्रिक्स- बिम्सटेक सम्मेलन बेनौलिम से 30 किलोमीटर दूर मोबोर स्थित एक स्टार रिसॉर्ट में होगा जहां फिलहाल ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक मित्र भारत आया है..ब्रिक्स/ बिम्सटेक सम्मेलन के लिए मैत्रीपाला सिरीसेना की भारत यात्रा से प्रसन्नता हुई.’

मोदी ने बेनौलिम में सिरीसेना से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ बैठक काफी अच्छी रही. श्रीलंका हमारे सबसे महत्वपूर्ण मित्रों में से एक है और हम अपने संबंधों को और गहरा करने के लिए काम कर रहे हैं.’ सिरीसेना ने भी मोदी के साथ अपनी बैठक के बारे में ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैंने श्रीलंका..भारत संबंधों को और गहरा करने के तरीकों और इस बारे में चर्चा की कि श्रीलंका क्षेत्र में किस तरह से एक मजबूत भूमिका निभा सकता है.’ प्रधानमंत्री ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ भी बैठक की. मोदी ने एक ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे आपके साथ मुलाकात करके हमेशा ही खुशी होती है. अपनी बातचीत के दौरान भारत…भूटान संबंधों के सभी बिंदुओं पर चर्चा की।’ इस पर भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘गोवा में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको धन्यवाद. ब्रिक्स…बिम्सटेक सम्मेलन में सार्थक चर्चा का इंतजार है.’ तोबगे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल साथ साथ भारत पहुंचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें