बोले केजरीवाल, भाजपा हिन्दुओं की पार्टी नहीं लालची लोगों की पार्टी है

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा को हिंदू विरोधी पार्टी करार दिया है. केजरीवाल ने आज सोशल मीडिया में लिखा कि भाजपा कहती है कि वो हिन्दुओं की पार्टी है लेकिन भाजपा ने गुजरात में पिछले साल पटेल युवकों पर गोलियां चलवायी जिसमें कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 11:41 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा को हिंदू विरोधी पार्टी करार दिया है. केजरीवाल ने आज सोशल मीडिया में लिखा कि भाजपा कहती है कि वो हिन्दुओं की पार्टी है लेकिन भाजपा ने गुजरात में पिछले साल पटेल युवकों पर गोलियां चलवायी जिसमें कई लोग मारे गए. मारे गए युवक तो हिंदू थे. केजरीवाल ने लिखा है कि भाजपा हिन्दुओं की पार्टी है तो हिंदू लड़कों को क्यों मरवाया?

उना मामले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने लिखा है कि कुछ महीने पहले उना ज़िले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित लड़कों को बुरी तरह से पीटा. पूरे देश ने उनकी पिटाई का वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरत हुआ जिसके बाद भाजपा की आलोचना भी हुई. दलित लड़के तो हिंदू थे. भाजपा हिन्दुओं की पार्टी है तो उन दलित लड़कों की पिटाई क्यों करवाई?












केजरीवाल ने आगे लिखा कि दरअसल सचाई ये है कि भाजपा हिन्दुओं की पार्टी नहीं है. भाजपा सत्ता और पैसे के लालची लोगों की पार्टी है. सत्ता और पैसे के लिए भाजपा वाले हिन्दुओं को तो क्या, अपने सगों को भी ना बख्शें…

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी भाजपा से आगे निकलना चाहती है. इसी सिलसिले में गुजरात में रविवार को एक रैली के दौरान पटेल परिवारों को न्याय दिलाने की बात करते हुए केजरीवाल ने हार्दिक पटेल की प्रशंसा की. अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूरत की रैली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. रविवार को गुजरात के चार दिनों के दौरे का उनका आखिरी दिन था. उल्लेखनीय है कि गुजरात में 2017 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version