पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं, उनके साथ खड़ा है : राजनाथ सिंह

चंडीगढ़ :गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज क्षेत्रीय संपादकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ खड़ा है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी जिसमें अंतरराष्ट्रीय मामले भी शामिल थे. राजनाथ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 1:46 PM

चंडीगढ़ :गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज क्षेत्रीय संपादकों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तान की मंशा पर सवाल खड़े किये. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ नहीं बल्कि उसके साथ खड़ा है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी जिसमें अंतरराष्ट्रीय मामले भी शामिल थे.

राजनाथ ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान सच में आतंकवाद से लड़ना चाहता है, तो हम उसकी मदद के लिए तैयार है. लेकिन पाकिस्तान का रवैया आतंकवाद से लड़ने वाला नहीं है. उन्होंने साइबर क्राइम के सवाल पर कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण समस्या है.

हम इस समस्या पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. साइबर आतंकवाद और कट्टरता यह एक बहुत बड़ी समस्या है और हम इससे लड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. साइबर क्राइम से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है इसके लिए कई कदम उठाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version