मुंबई : मुंबई पुलिस ने आज सुबह एक पूर्व पार्षद समेत दो लोगों को 72 वर्षीय आरटीआई कार्यकर्ता की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस उपायुक्त अशोक डूधे ने बताया, ‘‘ अमजद खान (53) और उसके पिता रज्जाक खान (78) को आज सुबह भूपेंद्र वीरा की हत्या के आरोपों में गिरफ्तार किया गया.
रज्जाक पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका में पार्षद थे. ऐसा लगता है कि जमीन से जुडे विवाद के कारण खान पिता-पुत्र ने वीरा की हत्या की.’ रज्जाक खान सांताक्रूज इलाके से कांग्रेस के पार्षद रहे हैं. भूमि माफिया, अनाधिकृत ढांचों और कालिना के अंदर और आसपास अतिक्रमणों के खिलाफ लडने वाले वीरा को शनिवार रात को बेहद करीब से गोली मार दी गई थी. जिस समय उन्हें गोली मारी गई, वह उपनगर सांताक्रूज स्थित अपने आवास में टीवी देख रहे थे. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि गोली मारने वाले व्यक्ति ने साइलेंसर का इस्तेमाल किया क्योंकि उस समय वीरा की पत्नी भी घर में मौजूद थी और उनका दावा है कि उन्होंने कोई आवाज नहीं सुनी.
उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं को धमकियां मिली थीं और वीरा समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में वकोला पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह, वीरा ने बीएमसी के अधिकारियों को उसी इलाके में रहने वाले एक स्थानीय गुंडे को चार नोटिस जारी करने के लिए दबाव डाला था.