मंडी : प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज पहलीबार हिमाचल प्रदेश के मंडी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाले मोदी के स्वागत में उनकी जनसभा में मोदी जी को जय श्री राम के जमकर नारे लगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिये सर्जिकल स्ट्राइक व भारतीय सेना की वीरता की तुलना इजराइल द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से की
अपने संबोधन में उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा किए बिना कहा कि आजकल भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में पीएम मोदी ने तीन पनबिजली परियोजना का उद्घाटन किया.छोटी काशी यानी मंडी में आज एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस देव भूमि में मुझे आपके दर्शन करने का मौका मिला और आप यहां आए. इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी से लोकसभा का सांसद हूं और छोटी काशी में सर झुकाने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मैंने यहां आने में देर कर दी. मुझे लग रहा था कि आप नाराज होंगे लेकिन भीड़ देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि आप नाराज हैं. हिमाचल के लोगों का दिल हिमालय जैसा बड़ा है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पीएम मोदी ने कहा कि आजकल पूरे देश में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा हो रही है. पहले हम कभी इस्राइल ने ऐसा किया सुनते थे. लेकिन देश ने देखा कि भारत की सेना भी किसी से कम नहीं है. जितना गौरव आज जो सेना में तैनात हैं, उनके लिए करते हैं, उतना ही गौरव उन सेनानिवृत्त सैनिकों का भी है क्योंकि वे इस महान परंपरा को कायम रखते हुए नयीपीढ़ी को ताकत देकर आए हैं. इसलिए आज जो तैनात हैं उनको सौ सौ सलाम है, तो रिटायर होकर आए पूर्व सैनिकों को भी सौ-सौ सलाम है.’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 40 साल से लटके एक रैंक एक पेंशन को लागू करवाया. इसमें सेना की मदद हमने ली. हमने सेना के जवानों से इसपर चर्चा की और हमने कहा कि हम एक बार में नहीं दे पायेंगे. इसपर निर्णय हुआ कि इसका भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा. हम एक किस्त दे भी चुके हैं. इस मामले को लेकर कई सालों तक राजनीति हुई और वे कुछ फंड इसके लिए लाए भी लेकिन उन्हें जानकारी नहीं थी कि इसको लागू करने से कितने का आर्थिक बोझ आएगा. लेकिन हमने इसका सामाधान निकाल लिया.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्रियों ने हिमाचल प्रदेश में काम किया. एक मुख्यमंत्री की पहचान जल के कारण हुई तो दूसरे की पहचान सड़क परियोजना के कारण हुई लेकिन और भी यहां दूसरी पार्टियों के मुख्यमंत्री हुए जिनकी चर्चा यहां भ्रष्टाचार के कारण होती है.पीएम मोदी ने कहा कि हम अटकी हुई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
रैली के पहले यहां मंच से जय श्री राम के नारे लगाए गए. पीएम मोदी को सुनने यहां हजारों की भी़ड पहुंची है.
आपको बता दें कि सूबे में अभी कांग्रेस की सरकार है और यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.सभा स्थल पहुंची एक महिला ने कहा कि मोदी जी बिना विश्राम किए देश का आगे बढाने के काम में लगे हुए हैं. उन्हें सुनने के लिए हम यहां पहुंची हैं. हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी प्रदेश की उन्नती के लिए कुछ और नई परियोजनाओं को लेकर आयेंगे.
मंडी में पीएम मोदी ने 800 मेगावाट के कोल बांध, 520 मेगावाट के पार्वती तृतीय चरण और 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना का लोकार्पण किया.मंडी में होने वाली रैली को भाजपा ने राजनीतिक परिवर्तन की संज्ञा दी है. मोदी के दौरे से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है.