भारतीय फौजियों को बांटने और तोड़ने की ”नापाक” कोशिश कर रहा है पाकिस्तान ?
नयी दिल्ली : पाकिस्तान सोशल नेवर्किंग साइट के जरिये भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने ट्विटर पर अफवाह फैलाने की कोशिश की है कि एक सिख सैनिक ने पाकिस्तान पर हमला करने से इनकार कर दिया और आत्महत्या कर ली. पाकिस्तान इस तरह के ट्विट के जरिये भारतीय सैनिकों का मनोबल […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान सोशल नेवर्किंग साइट के जरिये भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने ट्विटर पर अफवाह फैलाने की कोशिश की है कि एक सिख सैनिक ने पाकिस्तान पर हमला करने से इनकार कर दिया और आत्महत्या कर ली. पाकिस्तान इस तरह के ट्विट के जरिये भारतीय सैनिकों का मनोबल तोड़ने और उन्हें बांटने की नापाक कोशिश कर रहा है.. पाकिस्तान इसे #Restinpeacebalbirsingh हैश टैग के साथ ट्वीट कर रहा है.
पाकिस्तान, भारत में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. इस हैश टैग के साथ तरह- तरह के ट्वीट किये जा रहे हैं. जिसमें यह भी लिखा जा रहा है कि सिखों को हिंदुओं द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. कई पाकिस्तानी मीडिया भी इस नापाक कोशिश में शामिल है.
https://twitter.com/KhatijahFatima/status/787897430238961665
पाक की इस हरकत से भारतीय सेना एक्टिव मो़ड में आ गयी है. भारतीय सेना को इस संबंध में विस्तार से जांच करने के लिए कहा गया है. आर्मी हेडक्वाटर ने इस संबंध में सबको अलर्ट करते हुए कहा है कि #Restinpeacebalbirsingh हैश टैग के साथ पाकिस्तानी अफवाह फैला रहे हैं. इस ट्वीट में कहा गया है कि सिख पाकिस्तान के खिलाफ जंग नहीं चाहते. वो उनकी धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं. ऐसे ट्वीट से सावधान रहें.
https://twitter.com/ZarmiSays/status/787901828226744320
सेना के एक प्रमुख पद पर बैठे अधिकारी ने इस संबंध में विस्तार से जानाकरी देते हुए कहा कि यह उनके द्वारा की गयी एक साजिश है. किसी भी जवान ने आत्महत्या नहीं की है. पाकिस्तान सीधी लड़ाई में भारत का मुकाबला नहीं कर सकता इसलिए इस तरह के अफवाह के जरिये सेना के जवानों को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान की इस साजिश को भारतीय सेना समझ चुकी है.
Sikh soldier was ordered to fire in LOC ops agnst Pakistan but he preferred to commit suicide. #RestInPeaceBalbirSingh
— Oye Umair 🇵🇰 ISI 🇵🇰 (@Oyye_Umair) October 17, 2016
#Restinpeacebalbirsingh के हैश टैग के साथ किये गये ट्वीट में कई भ्रामक अफवाह फैलाये गये हैं जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. एक ट्वीट में कहा गया है कि सिखों को भारतीय हिंदू 1947 से ही प्रताड़ित करते आये हैं. एक सैनिक की आत्महत्या भारत के लिए खतरे की घंटी है. इस ट्वीट में अफवाह के तौर पर यह भी फैलाया जा रहा है कि बलबीर ने पाकिस्तान को धर्म की धरती बताया है. उसने कहा कि सिख सैनिकों को पाकिस्तान पर हमला नहीं करना चाहिए.