भारत, चीन ने जम्मू कश्मीर में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया

नयी दिल्ली : पहली बार भारत और चीन ने जम्मू कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में आज संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. दिन भर के अभ्यास के दौरान भारतीय सीमा पर एक गांव में काल्पनिक भूकंप की स्थिति में मानवीय सहायता और आपदा राहत पर जोर दिया गया. संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान चलाया, लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 10:18 PM

नयी दिल्ली : पहली बार भारत और चीन ने जम्मू कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में आज संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. दिन भर के अभ्यास के दौरान भारतीय सीमा पर एक गांव में काल्पनिक भूकंप की स्थिति में मानवीय सहायता और आपदा राहत पर जोर दिया गया. संयुक्त टीमों ने बचाव अभियान चलाया, लोगों को सुरक्षित निकाला गया और मेडिकल सहायता प्रदान की. इसके पहले छह फरवरी को संयुक्त अभ्यास किया गया था और यह उसकी अगली कड़ी था.

सूत्रों ने बताया कि फरवरी में हुआ अभ्यास चीन के क्षेत्र में था जबकि इस बार भारतीय क्षेत्र में अभ्यास किया गया. भारतीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर आर एस रमन ने कहा कि वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व सीनियर कर्नल फान जून ने किया. सेना ने यहां एक बयान में कहा कि अभ्यास काफी सफल रहा और इसमें न सिर्फ प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सीमावर्ती आबादी को राहत मुहैया कराने पर जोर दिया गया बल्कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सीमा की रक्षा करने वाले दोनों बलों के बीच परस्पर भरोसे और सहयोग में भी वृद्धि हुयी.

Next Article

Exit mobile version