18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी व सू ची में बनी सहमति : भारत-म्यामां अपने सुरक्षा व आर्थिक संबंधों को और गहरा बनायेंगे

नयीदिल्ली : सुरक्षा संबंधों को बढाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भारत और म्यामां ने 1640 किलोमीटर लंबी सीमा की निगरानी करने समेत विविध क्षेत्रों में सहयोग बढाने का निर्णय किया, साथ ही दोनों पड़ोसी देशों ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद का वित्त पोषण करने या समर्थन करने वालों को जवाबदेह बनाया […]

नयीदिल्ली : सुरक्षा संबंधों को बढाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भारत और म्यामां ने 1640 किलोमीटर लंबी सीमा की निगरानी करने समेत विविध क्षेत्रों में सहयोग बढाने का निर्णय किया, साथ ही दोनों पड़ोसी देशों ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद का वित्त पोषण करने या समर्थन करने वालों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और म्यामां की शीर्ष नेता आंग सान सू ची ने आज बातचीत की जिसमें दोनों देशों के बीच सुरक्षा और कारोबारी रिश्ते प्रगाढ़ करने समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा की गयी. दोनों देशों ने ऊर्जा, बैंकिंग और बीमा क्षेत्र में तीन समझौतों पर दस्तखत किए. दोनों ने तेल एवं गैस, कृषि, अक्षय उर्जा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में सहयोग बढाने का फैसला किया.

सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के सत्ता में आने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. वह देश की स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री हैं.म्यांमा की नेता का स्वागत करते हुए मोदी ने भारत को उनका दूसरा घर बताया और आश्वासन दिया कि ‘‘भारत और उसकी दोस्ती आपके साथ समर्थन और एकजुटता में खड़े रहेंगे.’ प्रधानमंत्री ने एक मीडिया बयान में सू ची को ‘प्रतिष्ठित नेता’ बताया. उल्लेखनीय है कि सू ची ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपना स्नातक किया था.

सू ची ने अपनी टिप्पणी में महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को याद किया और कहा कि म्यांमा ने लोकतंत्र के अपने संघर्ष में इन दो भारतीय नेताओं से जबरदस्त प्रेरणा प्राप्त की.मोदी ने कहा कि निकट और दोस्ताना पड़ोसी के नाते दोनों देशों के सुरक्षा हित मिले हुए हैं.दोनों देशों ने सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निकट समन्वय से काम करने पर सहमति जतायी. दोनों ने एक दूसरे के सामरिक हितों के प्रति संवेदनशीलता जतायी.

भारत की विविधता और बहुलतावाद की सराहना करते हुए म्यामां की दिग्गज नेता आंग सान सू ची ने आज महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का जिक्र किया और कहा कि लोकतंत्र के लिए संघर्ष में म्यामां के लोगों ने भारत की इन दो महान विभूतियों से काफी प्रेरणा ली. सू ची के नेतृत्व में ही इस वर्ष ऐतिहासिक चुनाव में नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी ने सैन्य जुंटा से सत्ता छीना था. उन्होंने कहा कि म्यामां की नयी सरकार दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना चाहती है और भारत के साथ वर्तमान सहयोग का विस्तार करना चाहती है. उन्होंने जोर दिया कि इरादा ‘एक दूसरे पर निर्भरता’ का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपने प्रेस बयान में सू ची ने कहा, ‘‘ लोकतंत्र के लिए हमारे संघर्ष में हमें महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू के विचारों से काफी मदद मिली. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन की इन दो महान विभूतियों ने अपनी सोच और विचारों से काफी प्रेरणा प्रदान की. ‘ मोदी ने सू ची के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों पर व्यापक चर्चा की जो इस बात का संकेत है कि वह म्यामां की राजनीति और सरकार में कितना महत्व रखती हैं हालांकि वह स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री हैं. इस बीच, म्यामां ने कहा है कि वह अपने यहां निवेश के नए नियम बनाने जा रहा है ताकि विदेशी निवेशकों को कारोबार का एक पारदर्शी वातावरण मिल सके.

उद्योग मंडल सीआइआइ के अनुसार भारत यात्रा पर आयीं म्यामां की शीर्ष नेता, विदेश मंत्री तथा स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची ने कहा कि उनका देश बुनियादी ढांचा, कृषि और कौशल विकास के क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग चाहता है. सीआइआइ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘सहयोग के अवसर दोनों देशों के लिए परस्पर लाभकारी होना चाहिए और दोनों देशों के बीच कोई भी सौदा न्यायोचित होना चहिए. ‘ सू ची ने कहा कि म्यांमार सरकार निवेश संबंधी नए नियमों को अधिसूचित करने की तैयारी में है. इनके तहत विदेशी कंपनियों के साथ वही व्यवहार होगा जो घरेलू निवेशकों के साथ होगा. उन्होंने कहा कि इससे अनुबंधों में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. इसमें लाभ और पूंजी को देश से वापस ले जाने संबंधी मुद्दों का भी समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय उद्योग जगत कौशल विकास, कृषि और खास कर जैविक खेती और कृषि मशीनरी तथा बुनियादी ढांचा विकास में म्यांमार की मदद कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें