पाकिस्तान में 21 अक्तूबर से नहीं दिखेंगे भारतीय चैनल, लगा बैन
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूरी बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच जारी तल्खी के बीच पाकिस्तान से खबर है कि वहां अब भारतीय चैनलों और रेडियो कॉन्टेंट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. यह 21 अक्तूबर से प्रभावी होगा. इसकी जानकारी […]
नयी दिल्ली : उरी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूरी बढ़ती जा रही है. दोनों देशों के बीच जारी तल्खी के बीच पाकिस्तान से खबर है कि वहां अब भारतीय चैनलों और रेडियो कॉन्टेंट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. यह 21 अक्तूबर से प्रभावी होगा. इसकी जानकारी पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी ऑथरिटी ने दी.
पाकिस्तानी मीडिया डॉन के हवाले से खबर है कि ऑथरिटी की 120 वीं बैठक में भारतीय चैनलों और रेडियो कॉन्टेंट पर पूरी तरह से बैन लगाने पर फैसला लिया गया. पाकिस्तान में भारतीय चैनलों पर बैन 21 अक्तूबर तीन बजे के बाद पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है तो फिर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऑथरिटी की ओर से कहा गया है कि 21 अक्तूबर के बाद अगर कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है और भारतीय चैनल दिखाता है तो फिर बिना कोई पूर्व नोटिस के चैनल का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. गौरतलब हो कि भारत में भी पाकिस्तानी चैनलों पर बैन लगा हुआ है.