20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के लिए मोदी की सेकुलर एक्सप्रेस

नयी दिल्लीः हरिद्वार में संतों के मंच से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को सेकुलर बताते हुए कहा कि वे सिर्फ हिंदुओं के नेता नहीं हैं.नरेंद्र मोदी योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम पतंजलि योगपीठ में एक शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सब सुखी […]

नयी दिल्लीः हरिद्वार में संतों के मंच से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को सेकुलर बताते हुए कहा कि वे सिर्फ हिंदुओं के नेता नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी योग गुरु बाबा रामदेव के आश्रम पतंजलि योगपीठ में एक शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सब सुखी रहें यही उनका मंत्र है.

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ हिंदुओं का नेता नहीं हूं. मैंने कभी सिर्फ हिंदुओं के सुख की बात नहीं की. मैंने कभी यह नहीं कहा कि सिर्फ ‘हिंदू भवन्तु सुखिन:’ संस्कारों ने मुझे एक मंत्र दिया है और वह है ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ यानी कि सब सुखी रहें.’

‘गुजरात के विकास के पीछे मैं नहीं हूं’
इस दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के विकास का कारण वह नहीं, बल्कि उनकी राज्य की जनता है. उनके मुताबिक, ‘गुजरात के विकास का कारण नरेंद्र मोदी नहीं है, बल्कि 6 करोड़ गुजरातियों का पुरुषार्थ है.’

उन्होंने कहा, ‘2001 में भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी. लोग परेशान थे. दुनिया कह रही थी कि अब गुजरात उठ नहीं पाएगा. लेकिन विकास की बदौलत गुजरात भूकंप के बावजूद दौड़ने लगा.’

‘संतों के चरणों में बैठना बहुत बड़ा सौभाग्य’
इस मौके पर उपस्थित संतों को अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा कि संतों के चरणों में बैठना बहुत बड़ा सौभाग्य है.

बाबा रामदेव के मंच से बोलते हुए मोदी ने कहा कि देश निर्माण में संतों की अहम भूमिका है. मोदी ने कहा कि वो हर कुंभ मेले में गए हैं लेकिन इस बार के कुंभ मेले में वो नहीं जा सके जिसकी पीड़ा उनके मन में है. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज तक नहीं देखा कि कभी किसी संत ने सरकार से कुछ मांगा हो. संत मांगने वाले नहीं देने वाले लोग हैं.’

भारत के शेर हैं मोदी: रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरे भारत के शेर हैं. मोदी का भाषण खत्म होने के बाद रामदेव ने वहां मौजूद सभी संतों से खड़े होकर मोदी का अभिनंदन करने के लिए कहा.

उन्होंने कहा, ‘आप सभी संत खड़े होकर मोदी का अभिनंदन करें. अब मोदी सिर्फ गुजरात के ही नहीं, पूरे भारत के शेर हैं.’ गौरतलब है कि बाबा रामदेव पहले भी कई बार नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. यही नहीं वे पीएम पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन भी करते आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें