करवाचौथ की तैयारी में व्यस्त थी पत्नी बदमाशों ने पति को मार दी गोली

नयी दिल्ली: दिल्ली में बीती रात एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे एक शख्स ने उनके घर में ही बने दफ्तर में उन्हें गोली मार दी. भाजपा से जुड़े आशाराम किराड़ी विधानसभा में एसटी/एससी मोर्चे के उपाध्यक्ष थे. उनकी पत्नी ने इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 8:42 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली में बीती रात एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 9 बजे एक शख्स ने उनके घर में ही बने दफ्तर में उन्हें गोली मार दी. भाजपा से जुड़े आशाराम किराड़ी विधानसभा में एसटी/एससी मोर्चे के उपाध्यक्ष थे.

उनकी पत्नी ने इस संबंध में जानकारी दी कि आशाराम रात में अमन विहार के प्रवेश नगर में अपने घर में बने दफ्तर में थे तब यह वारदात हुई. पत्नी ने बताया कि जब वह करवा चौथ की पूजा की तैयारी में व्यस्त थी तभी गोलियों की आवाज उनके कानों तक पहुंची जब वह अपने पति के पास पहुंची तो वहां खून ही खून था.
घायल आशाराम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. हत्या के कारण का अब तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि गोली आशाराम के सीने में लगी थी. घरवालों की माने तो आशाराम की किसी से दुश्मनी नहीं थी लेकिन हत्या के एक मामले में वो गवाह थे. परिवार को शक है कि हो सकता है इस वजह से उनकी हत्या कर दी गई हो.
मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हत्यारों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version