जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 12 सरकारी अधिकारी बर्खास्त

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने 12 अधिकारियों पर सख्‍ती दिखाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. सरकार का आरोप है कि ये अधिकारी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. कर्मचारियों पर आरोप है कि राज्य में अशांति फैलाने में उन्होंने भी भूमिका निभाई है. सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से कई अन्य अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 12:09 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपने 12 अधिकारियों पर सख्‍ती दिखाते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया है. सरकार का आरोप है कि ये अधिकारी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. कर्मचारियों पर आरोप है कि राज्य में अशांति फैलाने में उन्होंने भी भूमिका निभाई है. सूत्रों की माने तो सरकार की ओर से कई अन्य अधिकारियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. बर्खास्तगी का यह आदेश बुधवार शाम को दिया गया.

बर्खास्त किए गए अधिकारियों में कश्मीर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के अलावा शिक्षा, रेवेन्यू, पब्लिक हेल्थ, इंजीनियरिंग और फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं.

इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने राज्य के संविधान के आर्टिकल 126 के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि कुछ कर्मचारियों पर पहले से ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है जबकि कुछ लोग अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं.

आपको बता दें कि घाटी में 9 जुलाई को हिज्बुल के आतंकवादी बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद हुए प्रदर्शन में अब तक करीब 91 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पिछले 104 दिनों से जारी इन प्रदर्शनों में 12000 से ज्यादा लोग घायल भी हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version