अहमदाबाद : राष्ट्रपति महात्मा गांधी की हत्या कब हुई? जवाब है 30 जनवरी, 1948. किसी किताब में जवाब 31 अक्तूबर, 1948 हो तो? यही किताब आपको बताये कि दूसरे विश्वयुद्ध में जापान ने अमेरिका पर परमाणु हमला किया था, अमेरिका ने जापान पर नहीं, तो! दरअसल, ये सारी गलतियां इतिहास की किताब में हैं.
इसे गुजरात काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने छापा है. कक्षा आठ के 50 हजार से अधिक विद्यार्थी इस किताब को पढ़ते हैं. एक अंगरेजी अखबार ने किताब की गलतियों पर रिपोर्ट छापी, तो हड़कंप मच गया. रिपोर्ट में बताया गया है कि 124 पन्ने की किताब में 59 तथ्यात्मक गलतियां हैं. अंगरेजी में छपी किताब में 100 से अधिक वर्तनी की अशुद्धियां हैं. क्रांतिकारियों और समाजसुधारकों के नाम में तमाम गलतियां हैं.
कुछ गलतियां
* दादा भाई नौरोजी, सुरेंद्र नाथ बनर्जी और गोपाल कृष्ण गोखले कांग्रेस के गरम धड़े के सदस्य थे.
सही जवाब : ये नरम धड़े के नेता थे.
* 1947 में भारत विभाजन के बाद एक नये मुल्क का गठन हुआ, जिसका नाम था : इसलामिक इसलामाबाद. मुल्क की राजधानी है खैबर घाट, जो हिंदुकुश के पहाड़ों में बसी है.
सही जवाब : भारत विभाजन से जो मुल्क बना, वह पाकिस्तान है. इसलामाबाद इसकी राजधानी है.