13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर में बस के खाई में गिरने से 19 की मौत, पीएम ने शोक प्रकट किया

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लोगों में से कम से कम 19 की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए. रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया कि बस में 45 लोग सवार […]

जम्मू : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लोगों में से कम से कम 19 की मौत हो गई तथा 26 अन्य घायल हो गए. रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सज्जाद भट्ट ने बताया कि बस में 45 लोग सवार थे और यह रियासी से बकले जा रही थी. बस के गहरे खड्ड में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘गंभीर रुप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जम्मू पहुंचाया गया.’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के रियासी में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने स्नेही लोगों को इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में खोया है जो जम्मू कश्मीर के रियासी जिले घटी है. मेरी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. ‘
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायल लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं. उन्होंने संभागीय एवं जिला प्रशासन से राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. रियायी के उपायुक्त ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि जारी की है. घायलों के लिए पांच पांच हजार रुपये जारी किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें