आज से पाकिस्तान में भारतीय चैनल व रेडिया पर लगी पाबंदी, उल्लंघन करने पर खैर नहीं

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने आज से सारे भारतीय चैनल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान की मीडिया रेग्यूलेटर ने कहा, भारत के सारे चैनलों पर शुक्रवार से पाबंदी लगा दी गयी है. अब पाकिस्तान में भारतीय धारावाहिक या समाचार नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान ने पहले भारतीय फिल्मों पर बैन लगाया और अब भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 11:42 AM

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्तान ने आज से सारे भारतीय चैनल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान की मीडिया रेग्यूलेटर ने कहा, भारत के सारे चैनलों पर शुक्रवार से पाबंदी लगा दी गयी है. अब पाकिस्तान में भारतीय धारावाहिक या समाचार नहीं दिखेंगे. पाकिस्तान ने पहले भारतीय फिल्मों पर बैन लगाया और अब भारतीय चैनलों पर भी पाकिस्तान की मीडिया रेग्यूलेटर ने रोक लगा दी है. भारत औऱ पाकिस्तान के बीच गहरा सांस्कृतिक संबंध है. यही कारण है कि वहां भारतीय धारावाहिक खूब पसंद किये जाते हैं.

इस बैन पर भारत ने प्रतिक्रिया देते विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता विकास स्‍वरूप ने कहा है कि पाकिस्‍तान का यह फैसला उसमें आत्‍मविश्‍वास में कमी को दर्शाता है. मैं इसको दुर्भाग्यपूर्ण कहूंगा और मेरे ख्याल से ये पाकिस्तान की तरफ से एक तरह से आत्मविश्वास की कमी दर्शाता है. पाकिस्‍तान के मीडिया नियामक प्राधिकरण ने बुधवार को घोषणा की थी किशुक्रवार सेभारतीय टेलीविजन और रेडियो कार्यक्रमों के प्रसारण पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो जाएगा और चेतावनी दी थी कि इसका उल्‍लंघन करने वालों के लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएंगे.
स्‍वरूप ने कहा कि भारत में पाकिस्‍तानी कलाकारों के काम करने पर पूरी तरह कोई प्रतिबंध नहीं है. पाकिस्‍तान रहित सार्क के सवाल पर श्री स्‍वरूप ने कहा कि भारत इस क्षेत्रीय संगठन और उसके सिद्धांतों से अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से अशांति और उरी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध में तल्खी आयी. भारत में पाकिस्तानी कलाकार के काम करने पर सवाल खड़े हुए तो पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन पर ही रोक लगा दी. अब पाकिस्तान ने भारतीय चैनल पर बैन लगाकर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version