J&K : सीमापार से गोलीबारी, जवाबी कार्रवाई में पाक रेंजर ढेर, एक जवान घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को एक बार फिरसे सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फयरिंग की है. पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर में बोबियापोस्ट पर फायरिंग की. इस दौरान बीएसएफ द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई में एक पाक रेंजर ढेरहो गया.वहीं, बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 11:49 AM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को एक बार फिरसे सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फयरिंग की है. पाकिस्तानी सेना ने हीरानगर सेक्टर में बोबियापोस्ट पर फायरिंग की. इस दौरान बीएसएफ द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई में एक पाक रेंजर ढेरहो गया.वहीं, बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की खबर है. उधर, जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस और सेना ने आतंकियों के अड्डों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है.

इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तानी सेना ने इसी सेक्टर में बीएसएफ चौकी पर हमला किया था. इसके साथ ही भारतीय सेना ने भारत की सीमा के अंदर घुस रहेछह आतंकियों को वापस पाकिस्तान भागने पर मजबूर कर दिया था. इनसभी आतंकियों ने बीएसएफ की एक चौकी पर हमला किया था. बीएसएफ ने अातंकियाें काे कड़ा जवाब देते हुए एक आतंकी काे जख्मी कर दिया था, जिसके बाद सभी आतंकी वापस पाकिस्तान भाग गये थे.

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेनाकीओर से पीओके मेंकियेगये सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद से ही पाकिस्तानी सेना नेकई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था.

Next Article

Exit mobile version