पार्टी में शामिल होने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू का ‘स्वागत” है : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढाते हुए कहा कि उनका पार्टी में शामिल होने के लिए ‘स्वागत’ है. उसने जोर देकर कहा कि उसके पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह भी इस रुख से सहमत हैं. सिद्धू के पार्टी में शामिल होने […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढाते हुए कहा कि उनका पार्टी में शामिल होने के लिए ‘स्वागत’ है. उसने जोर देकर कहा कि उसके पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह भी इस रुख से सहमत हैं. सिद्धू के पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच, सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और माना जाता है कि दोनों के बीच पंजाब की राजनीतिक स्थिति के अलावा इस मुद्दे पर भी बात हुई.
सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि सिंह ने पंजाब में पार्टी की संभावनाओं और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की. पंजाब में सत्ता में लौटने के प्रयास में जुटी कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में है और सिद्धू को एक असरदार प्रचारक के रूप में देख रही है जो ऐसे समय लोगों तक पहुंचने में मदद करे जब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने इस मुद्दे पर कई वालों के जवाब में कहा, ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है. यह उनकी तरफ से बुद्धिमानी वाला फैसला होगा.’ उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू कांग्रेस नेतृत्व और मूल्यों को स्वीकारते हैं तो उनकी तरफ से यह बुद्धिमानी वाला फैसला होगा और हम उनकी बुद्धिमत्ता का स्वागत करते हैं. पूर्व पीसीसी प्रमुख प्रताप सिंह बाजवा सिद्धू का समर्थन कर रहे हैं जबकि सिंह सिद्धू के आलोचक रहे हैं.