केजरीवाल ने जनता को आश्वस्त किया,बिजली के बिना नहीं रहना पड़ेगा
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें बिजली के बिना नहीं रहना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि यदि बिजली वितरण कंपनियां ब्लैकमेल करने की तरकीबें जारी रखती हैं तो लोगों को कुछ कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए. आप सरकार और बिजली शुल्क में […]
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वस्त किया है कि उन्हें बिजली के बिना नहीं रहना पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि यदि बिजली वितरण कंपनियां ब्लैकमेल करने की तरकीबें जारी रखती हैं तो लोगों को कुछ कठिनाइयों के लिए तैयार रहना चाहिए.
आप सरकार और बिजली शुल्क में बढ़ोतरी के लिए दबाव बना रही अनिल अंबानी की बीएसईएस डिस्कॉम्स के मध्य जारी गतिरोध के बीच केजरीवाल ने कहा कि अनिल अंबानी या राजधानी में एक अन्य डिस्कॉम संचालक टाटाज के साथ उनका कोई व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है.
उन्होंने संपादकों के साथ बातचीत में कहा, यदि वे ईमानदारी से काम करना चाहते हैं तो हमें उनके साथ काम करने में अत्यंत खुशी होगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को बिना किसी बाधा के बिजली मुहैया कराना डिस्कॉम्स के लिए लाइसेंस के नियम शर्तों का हिस्सा था. उन्होंने कहा, यदि वे (डिस्कॉम्स) नियमों का उल्लंघन करती हैं तो उनका चले जाना ही बेहतर है.