मंगल से कुछ इस तरह की दिखती है धरती

नयी दिल्ली:धरती अंतरिक्ष से देखने पर नीले रंग का दिखता है. यही कारण है कि इसे ‘ब्लू प्लैनेट’ की भी संज्ञा दी गयी है. लेकिन मंगलग्रह को लेकर हमारी जिज्ञासा यह जानने की होती है कि आखिर वहां जीवन है या नहीं. यह भी हम जानने के लिए बेचैन रहते है कि वहां से धरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 2:53 PM

नयी दिल्ली:धरती अंतरिक्ष से देखने पर नीले रंग का दिखता है. यही कारण है कि इसे ‘ब्लू प्लैनेट’ की भी संज्ञा दी गयी है. लेकिन मंगलग्रह को लेकर हमारी जिज्ञासा यह जानने की होती है कि आखिर वहां जीवन है या नहीं. यह भी हम जानने के लिए बेचैन रहते है कि वहां से धरती कैसी दिखती है.अब तक हमें नहीं पता था लेकिन अब पता चल गया है. वास्तव में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल पर अनुसंधान के लिए भेजे गए रोवर ‘क्युरियोसिटी’ ने मंगल की सतह से हमारी धरती की पहली तस्वीरें भेजी हैं. तस्वीर में चंद्रमा भी पृथ्वी के करीब चमकता नजर आ रहा है.

क्यूरोसिटी द्वारा भेजी गई तस्वीर ऐसी है मानो अन्य ग्रहों से देखने पर हमारी धरती एक मामूली ग्रह की तरह नजर आती है. इससे पहले नासा के अंतरिक्ष यान वोएजर-1 ने 1990 में पृथ्वी की तस्वीर खींची थी. वह तस्वीर ‘पेल ब्ल्यू डॉट’ नाम से बेहद मशहूर हुई थी. क्यूरियोसिटी रोवर के बाईं ओर लगे कैमरे के इस्तेमाल से पृथ्वी की यह नई तस्वीर ली गई है. नासा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह तस्वीर मंगलग्रह पर सूर्यास्त के बाद ली गई है. नासा के अधिकारियों ने कहा, ‘सामान्य दृष्टि वाला मनुष्य यदि मंगल की सतह पर खड़ा होकर पृथ्वी की ओर देखेगा तो उसे पृथ्वी और चंद्रमा रात के चमकीले सितारों की तरह बिल्कुल स्पष्ट दिखाई देंगे.’

Next Article

Exit mobile version