नक्सल दंपती समेत तीन नक्सली ढेर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली दंपती समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों चैतू उर्फ नवीन […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में नक्सली दंपती समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है.
बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों चैतू उर्फ नवीन मण्डावी (38 वर्ष), मासे तेलाम (27 वर्ष) और सन्नू उद्दे (23 वर्ष) को मार गिराया.अधिकारियों ने बताया कि फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में जिला बल बीजापुर छत्तीसगढ़ और गढ़चिरौली महाराष्ट्र का संयुक्त पुलिस दल गश्त के लिए रवाना हुआ था. गश्त के दौरान फरसेगढ़ थाने से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर बड़ेकाकलेर गांव के जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की. तब पुलिस के बढ़ते दबाव से नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गये. मुठभेड़ के बाद जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां से तीन नक्सलियों के शव तथा एक नग भरमार बंदूक, एक नग टिफिन बम, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, दवाइयां और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुए बरामद की गई.
अधिकारियों ने बताया कि मारा गया नक्सली नवीन मण्डावी वर्ष 2001 से 2004 तक प्लाटून नम्बर 02 में सदस्य के रुप में रहा तथा 2005 से 2009 तक गंगालूर क्षेत्र में ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के रुप रहा तथा वर्ष 2007 से 2009 तक नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य था.उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह प्लाटून नम्बर 02 में सेक्शन कमाण्डर के रुप में कार्य कर रहा था.
महिला नक्सली मासे तेलम जो नक्सली नवीन मण्डावी की पत्नी है, नेशनल पार्क एरिया सप्लाई दलम सदस्य थी. इसके पूर्व यह वर्ष 2006 से 2009 तक गंगालूर एलओएस में कार्य कर चुकी है. नक्सली सन्नू उद्दे साकिन सागमेटा वर्ष 2006 से नक्सली संगठन में जुड़कर सागमेटा मिलिशिया कमाण्डर रहा. वर्ष 2012 से वह सेण्ड्रा एलओएस में पार्टी सदस्य था.