जम्मू-कश्मीर : कुपवाडा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में आज एक आतंकवादी को मार गिराया है. इस संबंध में सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार सुबह लोलाब क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकी से हथियार भी बरामद हुए हैं. सेना की ओर से बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 11:14 AM

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड में आज एक आतंकवादी को मार गिराया है. इस संबंध में सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार सुबह लोलाब क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है. आतंकी से हथियार भी बरामद हुए हैं.

सेना की ओर से बताया गया कि सुबह 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

आपको बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आतंकियों की पहचान बारामूला के जबांजपूरा के सफीर अहमद और जामिया मुहल्ला के फरहान फैयाज लिल्लो के तौर पर हुआ था. बारामूला में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के साझा तलाशी अभियान में इन दोनों की गिरफ्तारी हुई.

Next Article

Exit mobile version