हीराकुड जलाशय में नौका पलटने से 10 डूबे, 7 लापता

संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर जिले के हीराकुड जलाशय में 90 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 10 लोग डूब गए और सात अन्य लापता हैं.विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के महापात्र ने बताया, ‘‘अब तक 10 शवों को निकाला गया है. हताहतों की संख्या और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 9:50 PM

संबलपुर (ओडिशा): ओडिशा के संबलपुर जिले के हीराकुड जलाशय में 90 से ज्यादा लोगों को ले जा रही एक नाव के पलटने से कम से कम 10 लोग डूब गए और सात अन्य लापता हैं.विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के महापात्र ने बताया, ‘‘अब तक 10 शवों को निकाला गया है. हताहतों की संख्या और बढ सकती है.’’ हालांकि, गैर आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया है कि बचावकर्मियों ने महानदी के जलाशय से 12 शवों को निकाला है.

एंथापल्ली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी अमिताभ पांडा ने कहा, ‘‘हमने करीब 80 लोगों को निकाला. लोगों का कहना है कि जलाशय में जो नाव डूबी है उसमें करीब 100 लोग सवार थे.’’ महापात्रा ने बताया कि ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल :ओडीआरएएफ: के कर्मी, दमकलकर्मी, पुलिस और स्थानीय गोताखार बचाव अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कहा ‘बचाव अभियान पूरी रात जारी रहेगा.’ यह घटना तब हुयी जब करीब 120 लोग संबलपुर, हीराकुड और बारगढ के लायंस क्लब से आर रहे थे. पिकनिक मनाने के लिए वे जलाशय के दूसरी तरफ गए हुए थे.

पांडा ने कहा कि क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण नौका डूबी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख जाहिर किया है और जिला प्रशासन से युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version