कांग्रेस ने कहा इस्तीफे की केजरीवाल की धमकी ‘धूर्त’ नीति

नयी दिल्ली: जनलोकपाल विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की धमकी को कांग्रेस ने जिम्मेदारी से भागने के लिए ‘‘धूर्त’’ नीति करार दिया और आज रात कहा कि प्रस्तावित विधेयक का वह समर्थन करेगी बशर्ते नियत प्रक्रियाओं का पालन किया जाए. डीपीसीसी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने यहां कहा, ‘‘कोई भी कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 11:10 PM

नयी दिल्ली: जनलोकपाल विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की धमकी को कांग्रेस ने जिम्मेदारी से भागने के लिए ‘‘धूर्त’’ नीति करार दिया और आज रात कहा कि प्रस्तावित विधेयक का वह समर्थन करेगी बशर्ते नियत प्रक्रियाओं का पालन किया जाए.

डीपीसीसी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने यहां कहा, ‘‘कोई भी कानून से उपर नहीं है. मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भागना चाहते हैं. वह बहाना ढूंढ रहे हैं. यह धूर्त नीति है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनलोकपाल विधेयक का पूरा समर्थन करेगी बशर्ते केजरीवाल सरकार इसे विधानसभा में तय मानकों के तहत पेश करती है.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि वह जनलोकपाल विधेयक का समर्थन करेगी. हम आप सरकार से केवल इतना आग्रह करते हैं कि नियमों का पालन करें और संविधान का आदर करें. मुख्यमंत्री संविधान से उपर नहीं हैं.’’ डीपीसीसी प्रमुख ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा किसी भी विधेयक को पेश करने संबंधी नियम 2002 में राजग शासनकाल के दौरान बनाया गया था और उसे संसद में भी रखा गया था.

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी विधेयक का वित्तीय प्रभाव पड़ता है तो विधानसभा में पेश करने से पहले इसे केंद्र की मंजूरी लेनी होती है.

Next Article

Exit mobile version