जनलोकपाल को लेकर केजरीवाल के इस्तीफे की धमकी को अन्ना का समर्थन
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी को आज अन्ना हजारे का समर्थन मिला. केजरीवाल ने आज महाराष्ट्र सदन में अन्ना से मुलाकात कर जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में उन्हें जानकारी दी. केजरीवाल से मुलाकात के बाद अन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी को आज अन्ना हजारे का समर्थन मिला. केजरीवाल ने आज महाराष्ट्र सदन में अन्ना से मुलाकात कर जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में उन्हें जानकारी दी.
केजरीवाल से मुलाकात के बाद अन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर यह पारित नहीं होता है उन्हें (केजरीवाल) इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें ऐसा करना चाहिए.’’ उनसे पूछा गया था कि क्या वह मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने की धमकी का समर्थन करते हैं.
प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक के बारे में अन्ना ने कहा, ‘‘मैंने अभी कागजात (विधेयक) नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) जो कुछ बताया है वह अच्छा है.’’ उधर, केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं अन्ना को जनलोकपाल और स्वराज विधेयक के बारे में जानकारी देने आया था. मेरे यहां आने का कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. वह मेरे गुरु थे और आज भी मेरे गुरु हैं.’’