पाक ने फिर किया संघर्ष-विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में एक ही परिवार के छह लोग घायल

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आर एस पुरा तथा नौशेरा सेक्टरों में भारतीय असैन्य इलाकों में हमले जारी रखे जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गये. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज दोपहर बाद जम्मू जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 7:54 PM

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने आज अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आर एस पुरा तथा नौशेरा सेक्टरों में भारतीय असैन्य इलाकों में हमले जारी रखे जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गये. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज दोपहर बाद जम्मू जिले के आर एस पुरा क्षेत्र में असैन्य आबादी पर निशाना साधते हुए संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया, ‘‘आर एस पुरा सेक्टर में हमारे गांवों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गयी और मोर्टार से गोले दागे गये.” प्रवक्ता ने कहा कि बल पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. उन्होंने बताया कि रुक रुक कर गोलीबारी हो रही है. उपायुक्त (जम्मू) सिमरनदीप सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा दागा गया एक मोर्टार जम्मू जिले में आर एस पुरा के सुचेतगढ़ सेक्टर में एक घर में फट गया जिससे उसमें रहने वाले एक परिवार के छह सदस्य छर्रे लगने से जख्मी हो गये.

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें आर एस पुरा अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है जिसके बाद उन्हें जल्द ही यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेजा जाएगा.” पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भी संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह 10 बजे से बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और हमारी चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघन का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

कल पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 25 बॉर्डर आउट पोस्ट पर हमला किया जिसमें छह साल का एक बच्चा और बीएसएफ का एक जवान मारे गये और आठ नागरिकों समेत 10 लोग घायल हो गये. उरी में सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लक्षित हमले किए थे जिससे बौखलाए पाकिस्तानी पक्ष ने 40 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

Next Article

Exit mobile version