J&K: पाकिस्तान की ओर से आज भी फायरिंग जारी, एक भारतीय जवान घायल
जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है जिसका भारतीय जवान करारा जवाब दे रहे हैं. आज भी पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग की जिसमें बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक के घायल होने की खबर है. इससे पहले मंगलवार को रात भर जम्मू […]
जम्मू: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पर वह लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है जिसका भारतीय जवान करारा जवाब दे रहे हैं. आज भी पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग की जिसमें बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक के घायल होने की खबर है. इससे पहले मंगलवार को रात भर जम्मू के पास आरएसपुरा सेक्टर और अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की पोस्ट पर पाकिस्तान ने फायरिंग की.
बीएसएफ के जवान भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को जवाबी कार्रवाई में पांच से छह पाकिस्तानी रेंजर्स की पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है जिससे वह और बौखला गया है. मंगलवार को राजौरी के नौशेरा में बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
पाकिस्तानी की ओर से जारी लगातार फायरिंग की दहशत से आरएस पुरा में सीमा से सटे गांव के लोग पलायन कर रहे हैं. मंगलवार सुबह से रात तक हुई फायरिंग में 11 लोग पाकिस्तानी मोर्टार शेल की वजह से घायल हो गए जिसके कारण लोग चिंतित हैं. जम्मू कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर पर एलओसी पर भारी तनाव का माहौल है जहां पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है और सेना भी उसका डटकर जवाब दे रही है.
मंगलवार को काफी देर दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग हुई. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के साथ-साथ मोर्टार शेल भी दागे गए. सेना के बड़े अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी को देखते हुए राजौरी में सीमा से सटे इलाकों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
आपको बता दें कि सोमवार को अखनूर के ललयाल गांव में पाकिस्तान की फायरिंग में छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 28-29 सितंबर की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है.