टेडी बीयर में छिपी दिल की बात
वेलेंटाइन वीक चौथा दिन : टेडी डे हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे. आजकल टेडी बच्चों से लेकर टीन एजर्स तक में बहुत पसंद किया जाता है. खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है. इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडी […]
वेलेंटाइन वीक
चौथा दिन : टेडी डे
हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे. आजकल टेडी बच्चों से लेकर टीन एजर्स तक में बहुत पसंद किया जाता है. खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है. इसलिए गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडी बीयर सबसे अच्छा तोहफा हो सकता है. इसके अलावा, अगर आपको अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है.
उन्हें महसूस करायें अपना प्यार: प्यार का इजहार तो हो गया लेकिन नये-नये प्यार की याद अक्सर दिल को सताने लगती है. और जब प्यार नया-नया हो तो यह और भी सताती है. ऐसे में एक प्यारा सा टेडी या खिलौना आपके होने का एहसास आपके साथी तक पहुंचाने का एक अच्छा साधन हो सकता है. इसी लिए वेलेंटाइन वीक में टेडी डे मनाया जाता है.
इस दिन लोग अपने किसी खास को टेडी गिफ्ट कर उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं. अगर आप भी कहना चाहते हैं किसी से अपने दिल की बात या करना चाहते हैं किसी को खुश या फिर मनाना चाहते हैं अपनी रूठी हुई हमदम को, तब देर किस बात की? टेडी डे पर खरीदिए एक प्यारा सा टेडी और मना लीजिए उन्हें और कह डालिए अपने दिल की सारी बात.
आपके साथ होने का एहसास
इस दिन प्रेमी एक दूसरे को टेडी या कोई सुंदर का खिलौना देते हैं जो उनके गैर-मौजूदगी में भी उनके होने का अहसास दिलाती है. जरूरी नहीं आप हमेशा अपने प्यार के साथ रहो, लेकिन आपकी गैरमौजूदगी में भी आपका एहसास दिला सकता है एक प्यारा सा टेडी. यह दिन महिलाओं के लिए खासा उत्साहजनक होता है.
प्यार का पैगाम देगा टेडी
इस दिन आप अपने साथी को एक बेहतरीन सा स्टफ टेडी या दिल की शेप का कोई गिफ्ट दे सकते हैं. आजकल बाजार में ऐसे ढेरों खिलौने मौजूद हैं जो दिल को बहुत भाते हैं, जैसे दिल के आकार का तकिया या स्टफ हर्ट, टेडी, प्यार का पैगाम देता टेडी आदि. आप भी ऐसा ही कोई गिफ्ट खरीदिए और अपने साथी को दीजिए ताकि आपके ना होने पर वह उस टेडी से अपने दिल की बातें शेयर कर सके.