मुनिरका दुष्‍कर्म मामले की जांच करेगी एसआईटी

नयी दिल्ली:राजधानी दिल्ली दुष्‍कर्म को लेकर आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है. मेडिकल की छात्रा के साथ हुए दुष्‍कर्म के बाद ऐसी कई घटानाएं देखने को मिली लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए अबतक कोई पुख्‍ता इंतजाम नहीं किये गये हैं. इस बार हैवानों का शिकार एक पूर्वोत्तर की लड़की बनी है. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 8:53 AM

नयी दिल्ली:राजधानी दिल्ली दुष्‍कर्म को लेकर आज कल चर्चा का विषय बना हुआ है. मेडिकल की छात्रा के साथ हुए दुष्‍कर्म के बाद ऐसी कई घटानाएं देखने को मिली लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए अबतक कोई पुख्‍ता इंतजाम नहीं किये गये हैं. इस बार हैवानों का शिकार एक पूर्वोत्तर की लड़की बनी है. घटना दिल्ली के मुनिरका की है. इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है.

सूत्रों की माने तो पूर्वोत्तर की पीड़ित लड़की अपने घरवालों के साथ सुबह 4 बजे ही वसंत विहार थाने पहुंच गई थी. लेकिन थाने में उस वक्त महिला डेस्क खाली था. वहां महिला पुलिस मौजूद नहीं थी. करीब दो घंटे तक थाने में बैठे रहने के बाद 6 बजे महिला पुलिस पहुंची और साढ़े 6 बजे के करीब जिले के आला अधिकारी थाने पहुंचे. इस दौरान पीड़िता की हालत बेहद खराब थी. इस बीच मामले की संजीदगी को देखते हुए पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवा दिया है.

दिल्ली पुलिस ने पीडि़ता से दुष्‍कर्म मामले की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है. इसके लिए एक विशेष जांच टीम यानी एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी का नेतृत्व डीसीपी साउथ बी एस जायसवाल करेंगे.

Next Article

Exit mobile version