…तो यादव को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता

गुना: ‘यादव को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता’ यह कहना मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर का है. गौर ने यादव समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक नयी राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है. गौर ने कहा यदि समाज के लोग एकजुट हो जाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 10:37 AM

गुना: ‘यादव को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता’ यह कहना मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर का है. गौर ने यादव समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने अपने भाषण के दौरान एक नयी राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया है. गौर ने कहा यदि समाज के लोग एकजुट हो जाएं तो देश में यादव प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता.

इसलिए ‘संघै शक्ति कलियुगे’ के सूत्रवाक्य को अपनाकर एक बार हुंकार भरो ताकि प्रधानमंत्री की कुर्सी तक किसी यादव को पहुंचाया जा सके. एकजुटता की अपील के लिए गौर ने भगवान श्रीकृष्ण और गीता के उपदेशों का भी बखान किया. कार्यक्रम में यादव समाज के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे. गौर के भाषण के दौरान मंचासीन नेतागण कई बार असहज नजर आए.

Next Article

Exit mobile version