मुंबई के अस्पताल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई : बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के भूतल में बीती रात आग लग गयी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस आग पर आज सुबह काबू पा लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि एक मामूली आग लगने के बाद इसने व्यापक […]
मुंबई : बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के भूतल में बीती रात आग लग गयी हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस आग पर आज सुबह काबू पा लिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि एक मामूली आग लगने के बाद इसने व्यापक रूप धारण कर लिया जिसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल नियंत्रण कक्ष को बीती रात में पौने दस बजे कॉल आया और चार दमकल गाडियां और उतने ही वाटर टैंकर को काम में लगाया गया.
मुख्य दमकल अधिकारी पी एस रहंगदाले ने बताया कि यह ‘लेवल 2′ की आग की कॉल थी और भूतल के दो छोटे दायरे में ही आग फैली. हालात नियंत्रण में है और मरीजों को निकालने की जरुरत नहीं हुयी.
अस्पताल सूत्रों ने देर रात बताया कि भूतल में ‘‘हल्की आग’ लगी जिसका पता फायर अलार्म सिस्टम में चल गया.