नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स ने बुधवार को दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर केजरीवाल को मारने की धमकी दी जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई.
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि फोन करने वाला शख्स नशेडी है और उसकी दिमागी स्थिति ठीक नहीं है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में बुधवार शाम छह बजकर 16 मिनट पर एक कॉल आया और यह फर्जी कॉल था. फोन करने वाले की पहचान पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके के रवींद्र कुमार तिवारी के तौर पर हुयी. स्थानीय पुलिस जब उसके घर पर पहुंची तो पडोसियों ने बताया कि वह नशेडी है और दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसका पता नहीं चला.
अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने कहा कि वह केजरीवाल को गोली मार देगा लेकिन जब उसकी पहचान पूछी गयी तो उसने कहा, ‘‘मैं मारने के बाद अपनी पहचान बताऊंगा.’