मणिपुर में पांच उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल : मणिपुर में विभिन्न तलाशी अभियानों के दौरान पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल असम राइफल्स के कर्मियों और कमांडोज ने पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल और थाउबल जिलों में अलग-अलग तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पांच उग्रवादी पकड़े गए. सूत्रों ने […]
इंफाल : मणिपुर में विभिन्न तलाशी अभियानों के दौरान पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया.पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल असम राइफल्स के कर्मियों और कमांडोज ने पूर्वी इंफाल, पश्चिमी इंफाल और थाउबल जिलों में अलग-अलग तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान पांच उग्रवादी पकड़े गए. सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों के कब्जे से 9 एमएम की एक पिस्तौल, एक-38 पिस्तौल तथा कारतूस बरामद किए गए.