DND टोल टैक्स मामला: HC के फैसले के खिलाफ कंपनी ने खटखटाया SC का दरवाजा

नयी दिल्ली: डीएनडी टोल टैक्स मामले को लेकर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के टोल फ्री करने के फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर फ्लाई-वे निर्माता कंपनी ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए दिल्ली-नोएडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 11:50 AM

नयी दिल्ली: डीएनडी टोल टैक्स मामले को लेकर कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के टोल फ्री करने के फैसले पर रोक लगाने की मांग को लेकर फ्लाई-वे निर्माता कंपनी ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इससे पहले हाईकोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए दिल्ली-नोएडा डीएनडी फ्लाई ओवर को टोल-फ्री करने का आदेश दिया था.

कोर्ट ने टोल वसूली के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कल यह फैसला सुनाया. इस मामले को लेकर कई संगठनों प्रदर्शन किया था और कोर्ट में याचिकाएं दायर करके टोल फ्री करने की मांग की थी.

आपको बता दें कि डीएनडी से प्रति दिन लगभग दो लाख गाड़िया गुजरती हैं. फरवरी 2001 से इस फ्लाईओवर को शुरू किया गया था. विरोध कर रहे संगठनों का आरोप था कि अबतक 2000 करोड़ से ज्यादा की वसूली हो चुकी है जबकि टोल टैक्स बढ़कर करीब पांच गुना हो गया है.

इससे पहले अदालत ने लंबी बहस के बाद 8 अगस्त को निर्णय सुरक्षित कर लिया था.

Next Article

Exit mobile version