Loading election data...

साइरस मिस्त्री के बचाव में उतरीं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आज कहा कि साइरस मिस्त्री को जिस तरीके से टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाया गया, वह सैद्धान्तिकरूप से गलत है. उन्हाेंने कहा, ‘‘टाटा समूह की कंपनियां सार्वजनिकरूप से सूचीबद्ध कंपनियां हैं और सभी फैसले पारदर्शी तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 3:37 PM

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आज कहा कि साइरस मिस्त्री को जिस तरीके से टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाया गया, वह सैद्धान्तिकरूप से गलत है. उन्हाेंने कहा, ‘‘टाटा समूह की कंपनियां सार्वजनिकरूप से सूचीबद्ध कंपनियां हैं और सभी फैसले पारदर्शी तरीके से लिए जाने चाहिए. कुछ मतभेद हो सकते हैं और बोर्ड के पास जो कदम उठाया गया है, वह उठाने का अधिकार है. लेकिन इस मुद्दे पर जिस तरीके से काम किया गया, उस पर मुझे आपत्ति है.’

बारामती से सांसद और राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुले ने पीटीआइ से कहा, ‘‘मेरा मानना है जो किया गया है वह सैद्धांतिक रूप से गलत है. इसे सम्मानित तरीके से किया जाना चाहिए था.’ सुले को मिस्त्री और उनकी पत्नी रोहिका का नजदीकी मित्र माना जाता है. मिस्त्री की पारिवारिक कंपनी शापोरजी पल्लोनजी निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है. यह टाटा समूह के सबसेबड़े शेयरधारकों में से है.

मिस्त्री को सोमवार को अचानक टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया गया और उनके स्थान परस्थायी नियुक्ति होने तक रतन टाटा को चार माह केलिए अंतरिम चेयरमैन बना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version