आपदा पर एशियाई मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगा पाकिस्तान

नयी दिल्ली : भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान यहां अगले महीने के प्रारंभ में आपदा जोखिम उपशमन पर होने वाले एशियाई मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगा. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने 3-5 नवंबर के दौरान होने वाले एशियाई आपदा जोखिम उपशमन सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 10:25 PM

नयी दिल्ली : भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान यहां अगले महीने के प्रारंभ में आपदा जोखिम उपशमन पर होने वाले एशियाई मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में अपना प्रतिनिधि नहीं भेजेगा. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने 3-5 नवंबर के दौरान होने वाले एशियाई आपदा जोखिम उपशमन सम्मेलन में अपने मंत्री को भेजने में असमर्थता व्यक्त की है. वैसे पाकिस्तान के इस सम्मेलन में नहीं भाग लेने की कोई वजह स्पष्ट नहीं की गयी है लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उसके इस सम्मेलन में नहीं आने की मुख्य वजह हो सकती है.

पाकिस्तान द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की खुलेआम प्रशंसा किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण हो गया था. बुरहान आठ जुलाई को मुठभेड़ में मारा गया था. भारत ने उरी में 18 सितंबर को सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा 18 सैनिकों को मार दिये जाने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था. ये आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से आए थे. उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में लक्षित हमला किया था.

भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के बीच एक-दूसरे की चौकियों पर बराबर गोलीबारी चल रही है. इससे दोनों ओर कई लोग हताहत हुए हैं. इसी बीच आज पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को पुलिस ने संवेदनशील रक्षा दस्तावेज रखने के आरोप में हिरासत में लिया और उसे तत्काल अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया. वह आईएसआई जासूसी का काम करता था.

Next Article

Exit mobile version