‘‘पाकिस्तान विश्व के मानचित्र से मिट जाएगा””

जम्मू : पाकिस्तान पर जम्मू कश्मीर में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि पडोसी देश एक विफल राष्ट्र है और एक ऐसा समय आएगा जब वह विश्व के मानचित्र से मिट जाएगा. सिंह ने कहा, ‘‘ऐसा समय आएगा जब पाकिस्तान विश्व के मानचित्र पर नहीं होगा. उसका वही हश्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 10:41 PM
जम्मू : पाकिस्तान पर जम्मू कश्मीर में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाते हुए उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि पडोसी देश एक विफल राष्ट्र है और एक ऐसा समय आएगा जब वह विश्व के मानचित्र से मिट जाएगा.

सिंह ने कहा, ‘‘ऐसा समय आएगा जब पाकिस्तान विश्व के मानचित्र पर नहीं होगा. उसका वही हश्र होगा जो बांग्लादेश के निर्माण के समय हुआ था. ‘ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आतंकी लांच पैड़ों पर लक्षित हमले के बाद पाकिस्तान चिड़चिड़ा हो गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘वह अब लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है तथा जम्मू कश्मीर में अस्थिरता फैलाने के लिए आतंकवादियों को भेज रहा है. कश्मीर घाटी में जो कुछ हो रहा है, उसे वह ही हवा दे रहा है. ‘ सिंह ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में जो जबर्दस्त अभियान चलाया, उससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. वह वैश्विक मानचित्र पर अलग-थलग हो गया है और वह एक विफल एवं आतंकवादी देश बन गया है. ‘ उपमुख्यमंत्री सांबा जिले के राजेंद्रपुरा गांव में बिग्रेडियर राजेंद्र सिंह के 69 वें शहादत दिवस पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

Next Article

Exit mobile version