सर्वाधिक प्रदूषित नदियां महाराष्ट्र और गुजरात में

नयी दिल्ली: देश में सर्वाधिक प्रदूषित नदियां महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में हैं जहां क्रमश: 19 और 28 नदियां प्रदूषित हैं. पर्यावरण एवं वन मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भीमा, गोदावरी, पंचगंगा , कृष्णा, चंद्रभागा समेत कुल 28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2014 1:47 PM

नयी दिल्ली: देश में सर्वाधिक प्रदूषित नदियां महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में हैं जहां क्रमश: 19 और 28 नदियां प्रदूषित हैं. पर्यावरण एवं वन मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में भीमा, गोदावरी, पंचगंगा , कृष्णा, चंद्रभागा समेत कुल 28 नदियां प्रदूषित हैं. इसी प्रकार गुजरात में अंबिका, कावेरी, साबरमती और तापी समेत 19 नदियां प्रदूषण की शिकार हैं. मोइली ने बताया कि शहरों और कस्बों से छोड़ा जाने वाला और बिना शोधित किया गया कचरा और पानी नदियों के प्रदूषण का मुख्य कारण है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वर्ष 2009-10 के आंकड़ों के अनुसार, प्रथम श्रेणी शहरों और द्वितीय श्रेणी कस्बों से प्रति दिन 38254 मिलियन लीटर जल मल निकलता है जिसमें से केवल 11787 एमएलडी जल मल के शोधन की ही क्षमता देश में उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि देश में सीपीसीबी, राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डो के साथ मिलकर 28 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में 445 नदियों की 1275 स्थानों पर निगरानी करते हैं. देश में 121 नदियों में इनके 150 हिस्सों को सीपीसीबी ने प्रदूषित पाया है.

Next Article

Exit mobile version