नयी दिल्ली: अंतरंग पलों को वीडियो में कैद करने या निजी बात को एसएमएस के जरिये भेजने या फिर फोटो साझा करने की बात हो तो भारत में महिलाएं, पुरुषोंसे आगे हैं. यह दावा सिक्युरिटी साफ्टवेयर कंपनी मैकाफी ने किया है.
मैकाफी ने 1,008 लोगों के बीच कराए गए एक सर्वेक्षण में पाया कि 59 प्रतिशत महिलाएं निजी संदेश भेजती हैं और फोटो साझा करती हैं, जबकि 57 प्रतिशत पुरष ऐसा करते हैं मैकाफी के सर्वेक्षण में करीब 30 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अश्लील वीडियो शूट किए, जबकि 27 प्रतिशत भारतीय पुरषों ने इस तरह के वीडियो शूट किए.
यह सर्वेक्षण 18 वर्ष से 54 वर्ष की आयु के लोगों के बीच कराया गया जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की गई कि भारतीय उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर अंतरंग पलों को किस तरह से साझा करते हैं. मैकाफी की विपणन प्रमुख (भारत व सार्क) रुपा राय ने कहा, ‘‘ फोटो और वीडियो साझा करने के लिए मोबाइल फोन का बेझिझक इस्तेमाल डिजिटल निजता की सचाई दोहराता है.’’