14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआईए प्रमुख शरद कुमार को एक साल का दूसरा विस्तार मिला

नयी दिल्ली: सरकार ने एक दुर्लभ फैसले में आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को एक साल का दूसरा विस्तार देते हुए दोबारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है.एक आधिकारिक बयान के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एनआईए के महानिदेशक के पद पर कुमार की दोबारा नियुक्ति से जुडे प्रस्ताव को […]

नयी दिल्ली: सरकार ने एक दुर्लभ फैसले में आज वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शरद कुमार को एक साल का दूसरा विस्तार देते हुए दोबारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया है.एक आधिकारिक बयान के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एनआईए के महानिदेशक के पद पर कुमार की दोबारा नियुक्ति से जुडे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. उन्हें एक साल के पिछले कार्यकाल की समाप्ति के बाद एक और साल के लिए नियुक्ति किया गया है.हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार को 30 जुलाई, 2013 को एनआईए का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

उनकी नियुक्ति जारी रखने का फैसला साफ तौर पर पठानकोट आतंकी हमले, कश्मीर में आतंकी हमलों, बर्द्धवान विस्फोट मामला और समझौता विस्फोट मामले सहित कुछ महत्वपूर्ण मामलों से जुडे एजेंसी के काम को पूरा करने में मदद करने के लिए किया गया.सेवा के दौरान कुछ शानदार रिपोर्ट हासिल करने वाले कुमार को 1996 और 2004 में क्रमश: मेधावी एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस मेडल दिए गए थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें