20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हम दिवाली मना रहे हैं तो केवल अपने जवानों की बदौलत : राजनाथ सिंह

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्‍लंघन किये जाने और सीमा पार से आतंकियों को भारत भेजने पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान की जमकर आलोचना की है. उन्‍होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि आज जो हम दिवाली मना रहे हैं, वह केवल जवानों की बदौलत संभव हुआ […]

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्‍लंघन किये जाने और सीमा पार से आतंकियों को भारत भेजने पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान की जमकर आलोचना की है. उन्‍होंने भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि आज जो हम दिवाली मना रहे हैं, वह केवल जवानों की बदौलत संभव हुआ है. उन्‍होंने कहा कि सीमा पार से जारी गोलीबारी का करारा जवाब दिया जा रहा है. भारत कभी भी नहीं झुक सकता है. इसी विषय पर प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि पाकिस्‍तान को एहसास नहीं है कि वह क्‍या कर रहा है. आतंकवाद भष्‍मासुर की तरह है, यह उसी को नष्‍ट कर देगा जो उन्‍हें प्रोत्‍साहित कर रहे हैं.

पाकिस्तान का परोक्ष उल्लेख करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भी कहा था कि पाकिस्तान छद्म युद्ध में लगा हुआ है तथा आतंकवाद की ‘कायरतापूर्ण’ मदद लेकर भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘पड़ोसी देश ने छद्म युद्ध छेड़ रखा है. किन्तु आतंकवाद बहादुरों नहीं बल्कि कायरों का हथियार है. पीछे से लड़ने वाले कायर कहलाते हैं. वे आतंकवाद की मदद लेते हैं.’

उन्होंने कहा कि बल की कड़ी चौकसी के चलते इस साल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की घटनाओं में 60 प्रतिशत की कमी आयी है. उन्होंने दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि पड़ोसी भारत को नुकसान पहुंचाना चाहता है तथा वह आतंकवाद के जरिये इसे तोड़ने एवं अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है.

सिंह ने कहा कि भारत की प्रगति को बाधित करने के लिए इस पर वक्र दृष्टि डाली जा रही है क्योंकि यह दुनिया की सबसे तेजी से बढने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें