14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी ने दिवाली के मौके पर मोदी सरकार पर फोड़ा चिट्ठी बम कहा, सैनिकों के हितों की रक्षा करें

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक चिट्ठी के माध्यम से निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ सैनिकों के हितैशी होने का दिखावा कर रही है. उनके हितों की रक्षा नहीं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी कि लिखी चिट्ठी में उनसे पूछा है कि आखिर क्यों […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक चिट्ठी के माध्यम से निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिर्फ सैनिकों के हितैशी होने का दिखावा कर रही है. उनके हितों की रक्षा नहीं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी कि लिखी चिट्ठी में उनसे पूछा है कि आखिर क्यों विकलांग हुए सैनिकों की पेंशन में कटौती हो गई. सातवें वेतन आयोग से सैनिकों को क्या मिला.

राहुल गांधी ने आगे लिखा है, सरकार सिर्फ शब्दों से नहीं बल्कि अपने एक्शन से भी यह भरोसा दिलाये कि वो सैनिकों के हित में सोचती है. सरकार के कई फैसलों ने मुझे चौका दिया है. जिस तरह से उनके वेतन और अन्य भत्तों के साथ सरकार ने विकलांग सैनिकों के लिए जो फैसले लिये हैं वो चौकाने वाले हैं.

इतना ही नहीं सरकार ने अबतक वन रैंक वन पेंशन पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इन मजबूरियों के कारण ही सरकार के खिलाफ पूर्व सैनिकों को उतरना पड़ा. सरकार अगर सैनिकों के साथ हैं तो उन्हें यह अहसास दिलाये और उनके अधिकार उन्हें पूरी तरह मुहैया कराये.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एप्स में सैनिकों के नाम संदेश अभियान चला रखा है. इतना ही नहीं उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी रैली में खुलकर बात की. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर सैनिकों के खून की दलाली का आरोप लगाया था जिसके बाद यूपी की राजनीति में खूब बवाल मचा. अब राहुल गांधी ने पत्र लिखकर सैनिकों के हित को उठाने की कोशिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें