महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटाखे की 200 दुकानों में आग लगी, लाखों का नुकसान
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक पटाखे की दुकान में आग लग गयी. आग धीरे-धीरे फैलती चली गयी और करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गयी. दुकानों अलावा इस आग की चपेट में कई गाड़िया भी आयी और 10 से ज्यादा गाड़िया जल गयी. हालांकि राहत की खबर यह है कि इसमें किसी के […]
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक पटाखे की दुकान में आग लग गयी. आग धीरे-धीरे फैलती चली गयी और करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गयी. दुकानों अलावा इस आग की चपेट में कई गाड़िया भी आयी और 10 से ज्यादा गाड़िया जल गयी. हालांकि राहत की खबर यह है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के बाद सभी दुकानदार भागने में सफल हो गये.
#WATCH: Fire that broke out in a firecrackers market in Maharashtra's Aurangabad; fire has now been doused pic.twitter.com/OHTJgw9qCH
— ANI (@ANI) October 29, 2016
आग इतनी फैल गयी थी कि इस पर काबू पाने में काफी समय लगा. आग की सूचना के बाद दमकल पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लगातार पानी के बौछार के बाद एक घंटे की मशक्कत ने दमकल कर्मियों को आग पर सफलता दिलायी. अबतक आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. पटाखे की दुकान में आग लगने से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कैसे आग लगी.