14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैयद अली शाह गिलानी के ‘डबल स्टैंडर्ड” पर फूटा लोगों का गुस्सा

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेता व हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के डबल स्टैंडर्ड पर कश्मीर घाटी के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि वे अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं, उन्होंने मीडिया के सामने अपने गुस्से का इजहार मुंह पर कपड़ा बांध […]

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के अलगाववादी नेता व हुर्रियत कान्फ्रेंस के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी के डबल स्टैंडर्ड पर कश्मीर घाटी के अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा है. हालांकि वे अपनी जान की सुरक्षा के मद्देनजर खुल कर कुछ नहीं बोल रहे हैं, उन्होंने मीडिया के सामने अपने गुस्से का इजहार मुंह पर कपड़ा बांध कर किया. स्थानीय लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि कश्मीर घाटी में बंद के दौरान स्कूल खुलना चाहिए. लोगों ने कहा कि गिलानी साहब की पोती है, तो वह एक्जाम दे रही हैऔर हमारे बच्चों का भविष्यक्यों खराब कर रहे हैं. मालूम हो कि कल ही यह खबर आयी थी कि जब कश्मीर घाटी में बंद के दौरान सारे स्कूल बंद थे, तब श्रीनगर का डीपीएस स्कूल खुला वहां था, जहां सैयद अली शाह गिलानी की पोती पढ़ती थी, वह आराम से परीक्षा में शामिल हुई.

बच्चों के अभिभावक ने कहा गिलानी साहब ने अपने परिवार को सुरक्षित रखा है और गरीब लोगों का शोषण होता है. उक्त अभिभावक ने कहा कि मैं अपनी जान को खतरा महसूस करता हूं, इसलिए चेहरा ढक कर बात कर रहा हूं.

ध्यान रहे कि इस साल आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में व्यापक विरोध-प्रदर्शन व बंद का सिलसिला शुरू हुआ, जिसका शिकार वहां के स्कूल भी हुए. अलगाववादियों ने स्कूल भी बंद करवाये व कई स्कूलों को नुकसान भी पहुंचाया गया. लेकिन, इस बुरे हाल में भी श्रीनगर का दिल्ली पब्लिक स्कूल यानी डीपीएस खुला रहा व वहां बच्चे आराम से परीक्षा देते रहे. ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि यहां हुर्रियत कान्फ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी की पोती पढ़ती है.

द इंडियन एक्सप्रेस अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, डीपीएस की नौवीं व दसवीं के करीब 570 बच्चों ने इसी महीने एक से पांच तारीख तक शहर के सिविल लाइन इलाके के इन्डोर स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्स्था के बीच इंटरनल एक्जाम दिये हैं. इन बच्चों में गिलानी के सबसे बड़े बेटे डॉक्टर नईम जाफर की बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें